Y2mate YouTube Video Downloader – YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

You are currently viewing Y2mate YouTube Video Downloader – YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Y2mate YouTube Video Downloader: Y2mate allows you to convert & download videos from YouTube, Facebook, Video, Dailymotion, Youku, etc. to Mp3, and Mp4 in HD quality. Y2mate supports downloading all video formats such as MP4, M4V, 3GP, WMV, FLV, MO, MP3, WEBM, etc. You can easily download for free thousands of videos from YouTube and other websites.

आज के इस ऑनलाइन की दुनिया में इन्टरनेट पर Video, Photo और YouTube Video Download करने के लिए बहुत तरह की वेबसाइट और एप्प उपलब्ध है उनमे से ही एक सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है जिसका नाम है Y2mate इस साईट का प्रयोग आप फ्री में यूट्यूब विडियो को डाउनलोड (Youtube Se Video Download Kaise Kare) करने के लिए कर सकते है। साथ ही आप इस साईट से Facebook Video, YouTube to MP3 Converter का प्रयोग आप फ्री में कर सकते है।

जब हम YouTube पर मूवीज या वेब सीरीज देखते है तब हमे बार-बार Ads को Skip करना पड़ता होगा जिससे मूवी देखने का मज़ा ख़राब हो जाता है। इसके लिए आप सबसे पहले उस मूवी को यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते है और फिर आराम से बैठकर बिना किसी Ads को देखे मूवी देखने का आंनद उठा सकते है।

यही काम करता है Y2mate YouTube Video Download यहाँ से आप 50+ से भी अधिक Format में YouTube Video Download कर सकते है यदि इससे पहले आपने इस साईट के बारे में नही सुना था तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ये आपके काम जरुर आएगी।

Y2mate YouTube Video Download क्या है?

Y2mate एक प्रकार का YouTube Video Download Site है जहाँ से आप अपने मन पसंद यूट्यूब विडियो को MP3 या MP4 किसी भी Format में डाउनलोड कर सकते है तथा सबसे बढ़िया बात ये है कि YouTube Video Download करने के लिए आपको YouTube Premium Subscription लेना पड़ता है।

जिसके लिए आपको प्रतिमाह ₹129 भी देने पड़ते है यदि आप इन पैसो को खर्च नही करना चाहते है, आप इन्टरनेट पर किसी ऐसे जुगाड़ के तलाश में है जिससे Free में ही Video Download कर सके तो उसके लिए आप Y2mate.com का प्रयोग कर सकते है। इसे आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप इन तीनो में से किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी शुल्क दिए।

Y2mate से विडियो डाउनलोड कैसे करे?

Y2mate YouTube का इस्तेमाल करके 2 तरीको से यूट्यूब विडियो को डाउनलोड किया जा सकता है, आप अपने जरुरत के अनुसार ही उस तरीके का इस्तेमाल करके विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

जैसे कि:- आप अपने कंप्यूटर से विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो कंप्यूटर के Browser में Extensions इस्तेमाल किये जाते है इसलिए आप Y2mate YouTube Extension को एक बार डाउनलोड & इनस्टॉल कर लीजिये उसके बाद आपको किसी भी विडियो को डाउनलोड करने के लिए केवल एक क्लिक करना होगा उसके बाद विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

अब मोबाइल में Extension इनस्टॉल करना सरल काम नही है इसके लिए आपको दुसरे ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा। इसलिए मोबाइल यूज़र्स और laptops users दोनों के लिए हमने इस लेख में दोनों तरीके के बारे में step-by-step समझाया हुआ है।

1.Y2mate YouTube Extension

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला तरीका यही है जिसका नाम है Y2mate YouTube Extension इसमें ये फायदा है कि आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए उस विडियो का लिंक कॉपी और पेस्ट करने की जरुरत नही है। चलिए जानते ही कि Y2mate Extension Install करने का पूरा प्रोसेस क्या है:

  • Y2mate Extension को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Y2mate की साइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Y2mate के होमपेज पर आपको “Download Y2mate Chrome Extension” पर क्लीक करना होगा।
  • आपमें से अधिकतर लोग Chrome Browser को इस्तेमाल करते होंगे तो Chrome आइकॉन पर क्लिक करने के लिए Tampermonkey Extension Download करना होगा फिर उसके बाद एक और फाइल दी जायेगी उसको डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल कर लीजिये।
  • अब आपको जो भी विडियो डाउनलोड करना है उसको YouTube पर जाकर प्ले करिए वही पर ही आपको सब्सक्राइब वाले बटन के बगल में ही डाउनलोड का बटन पर भी मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • फिर उस विडियो को जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है उस क्वालिटी को सेलेक्ट कर दीजिये इतना कर देने के बाद से ही आपकी विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
  • तो कुछ इस प्रकार से आप Y2mate Extension का प्रयोग करके YouTube Video Download कर सकते है।

2. Y2mate Website

अगर आप extension को इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप Y2mate की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। आप Y2mate की साइट से भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। आप इस तरीके को अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Y2mate के अलावा और भी ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जो कि इसी तरीके का इस्तेमाल करके यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करवाते हैं, तो आइए जानते हैं कि बिना किसी एप्लीकेशन या बिना किसी एक्सटेंशन को डाउनलोड किए यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करना है।

Y2mate YouTube video downloader
Y2mate YouTube video downloader

Step 1: आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको अपने यूट्यूब एप्लीकेशन या क्रोम ब्राउजर में ओपन कर लीजिए।

Step 2: अब जो भी वीडियो आपके सामने आएगा उसमें आपको एक शेयर का आइकन दिखाई देगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको कॉपी लिंक लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद वीडियो की लिंक कॉपी हो जाएगी।

Step 3 : अब आपको Y2mate वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। फिर उस साइट पर सबसे ऊपर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसी सर्च बॉक्स में आपको अपने कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट कर देना है और Go पर क्लिक कर दीजिये।

Step 4: फिर यहां पर आपको कई प्रकार के Format मिलेंगे जैसे कि Mp3 और MP4 इसी प्रकार से कई क्वालिटी में आप वीडियो या ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको जिस भी फॉर्मेट में उस वीडियो को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5: इसके बाद ऊपर एक डायलॉग बॉक्स खोल कर आ जाता है जिस पर आप चाहे तो उस वीडियो के नाम को बदल सकते हैं वहां पर OK का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए इतना कर देने के बाद से ही आपका वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगा।

Y2mate Alternative Sites

  • Genyoutube
  • Savefrom.net
  • Offeo.com
  • ytb.rip
  • Getmp3.pro
  • Vdownloader
  • Catchvideo.net
  • Y2mate
  • Bitdownloader
  • Freemake
  • Savetube

अगर आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आपके लिए Y2mate यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट साबित होगा क्योंकि यहां से किसी भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को Y2mate यूट्यूब वीडियो डाउनलोड से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड और Converter करे इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी यदि इसके अलावा आपका कोई और सवाल ले सुझाव है तो वह आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

Disclaimer – यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम ऐसी किसी भी वेबसाइट का प्रोत्साहन नहीं करते है। भारतीय कानून के तहत किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम piracy का विरोध करते हैं। TheMithilaTimes.Com किसी भी torrent/piracy वेबसाइट का न तो समर्थन करता हैं और न ही उसे बढ़ावा देता हैं।

FAQs

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए आप Y2mate का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक Online Video Downloader Website है जिनके बारे में पोस्ट में ऊपर बताया हैं।

कंप्यूटर में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आप अपने कंप्यूटर में भी Online Video Downloader Website के माध्यम से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप Y2mate Video Downloader Software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें 2022?

आप ऑनलाइन वेबसाइट Y2Mate की मदद से 2022 में यूट्यूब से फ्री में वीडियो डाउनलोड कर सकते है। इस साइट में आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उसका लिंक आपको इस साइट पर डालना है और उसके बाद आपका पसंदीदा यूट्यूब वीडियो आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।