Raksha Bandhan Video: इस आर्टिकल में हम आपको वाट्सऐप स्टिकर (WhatsApp Stickers) और पोस्ट स्टेटस (WhatsApp Status) WhatsApp Video क्रिएट करने और भेजने का तरीका बताने जा रहे है।इसके जरिए रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने करीबियों तक फिजिकली भले ही ना पहुंच पाएं वर्चुअली जरूर कनेक्ट हो सकते हैं।
Contents
- 1 रक्षाबंधन (About Raksha Bandhan)
- 2 रक्षा बंधन 2022 वाट्सऐप स्टिकर कैसे बनाएं (How to Create Rakhi WhatsApp Stickers in Mobile)
- 3 रक्षा बंधन 2022 वाट्सऐप स्टेटस कैसे शेयर करें (How to Share Rakhi Status in WhatsApp)
- 4 रक्षा बंधन 2022 GIFs कैसे भेजें (Raksha Bandhan GIFs)
- 5 Raksha Bandhan Wishes in Hindi
- 6 Share this:
- 7 Like this:
- 8 Related
रक्षाबंधन (About Raksha Bandhan)
रक्षा-बंधन भारत के प्रसिद्ध त्यौहारों में से एक है। रक्षाबन्धन एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा-बंधन यानि – रक्षा का बंधन, एक ऐसा रक्षा सूत्र जो भाई को सभी संकटों से दूर रखता है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतिक है। इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बाँधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं, फिर बहन और भाई दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाते है ।
रक्षा बंधन 2022 वाट्सऐप स्टिकर कैसे बनाएं (How to Create Rakhi WhatsApp Stickers in Mobile)
- अपने एंड्रॉइड फोन पर वाट्सऐप खोलें.
- अब उस चैटबॉक्स को ओपन करें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
- चैटबॉक्स पर क्लिक करें और वहां इमोजी ऑप्शन पर टैप करें.
- अगला, स्टेप “+” ऑप्शन पर टैप करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और “गेट मोर स्टिकर” ऑप्शन पर टैप करें.
- वाट्सऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा.
- प्ले स्टोर पर वाट्सऐप स्टिकर पैक सर्च करें.
- कई थर्ड पार्टी स्टिकर पैक ऐप्स दिखाई देंगे. अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप पर अवेलेबल स्टिकर पैक चुनें. (ऐसे में, रक्षा बंधन या राखी स्टिकर पैक चुनें).
- सलेक्टेड स्टिकर पैक वाट्सऐप ऐप पर माई स्टिकर्स सेक्शन में जुड़ जाएंगे.
- अब आप अवेलेबल स्टिकर को सलेक्ट कर सकते हैं और अपने कॉन्टेक्ट, परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि आप अपने मोबाइल से थर्ड पार्टी स्टिकर पैक हटाते हैं, तो वाट्सऐप ऐप से स्टिकर पैक भी हटा दिया जाएगा।
- अपने स्मार्टफोन में वाट्सऐप ऐप खोलें.
- स्टेटस सेक्शन पर जाएं.
- अपने फोन की गैलरी से राखी वीडियो अपलोड करें.
- वाट्सऐप स्टेटस पोस्ट करने के लिए सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें.
रक्षा बंधन 2022 GIFs कैसे भेजें (Raksha Bandhan GIFs)
- वाट्सऐप ऐप खोलें.
- कोई चैट ओपन करें.
- GIFs आइकन पर क्लिक करें.
- रक्षा बंधन GIF खोजें.
- अवेलेबल रक्षा बंधन GIF को सलेक्ट करें और ‘send’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
Raksha Bandhan Wishes in Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार ।
रक्षाबंधन का त्योहार ।
Happy Raksha Bandhan 2022
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।