Madhubani District Cricket League 2023-2024: मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 2023-2024 का चौथा मुकाबला टाउन क्रिकेट क्लब रेड और हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब (Town Cricket Club Red vs Hem Chandra Sporting Club) के बीच खेला गया। जिसमे टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब को 5 विकेट से हराया।
Town Cricket Club Red vs Hem Chandra Sporting Club: मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 2023-2024 के चौथे मुकाबले में हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब के लिए आतिश कुमार ने 39 रन, किशन कुमार ने 43 रन की पारी खेली। टाउन क्रिकेट क्लब रेड के लिए चंद्रेश ने 28 रन देकर 2 विकेट, गौरव सिंह 51 रन देकर 2 विकेट, कदीर और लोकेश झा ने एक – एक विकेट लिए।
हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब ने टाउन क्रिकेट क्लब रेड को दिया 196 रनों का लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन क्रिकेट क्लब रेड की पारी की शुरआत अच्छी रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को एक ठोस शुरुआत दी। टीम ने इस लक्ष्य को 22 ओवर्स 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के लिए प्रियंत कुमार ने 47 रन, अभिषेक कुमार 35 रन और चंद्रेश ने 34 रनों की पारी खेली। हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब के लिए किशन कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किया।
मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए प्रियंत कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। लीग का अगला मुकाबला 30 दिसंबर को नन्हे क्रिकेट अकादमी और सदंभावना क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
Keep visiting The Mithila Times for such beautiful articles. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Google News for regular updates.