Maha Shivratri Ki Shubhkamnaye: महाशिवरात्रि पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें शिव भक्ति से भरे ये SMS और इमेज, बोलें-‘हर हर महादेव’

Maha Shivratri Ki Shubhkamnaye: आप सभी शिव भक्त महाशिवरात्रि 2023 का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और Maha Shivratri Wishes in Hindi 2023 Quotes, Shayari, Messages, गीत, निबंध और शिवरात्रि पर क्या करें इसके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे होंगे।

Mahashivratri
Happy Mahashivratri

अगर आप भी ऐसा ही कर रहे है तो आज आप सही जगह पर हो क्योंकि आज के इस लेख में आपको Happy Mahashivratri Shayari in Hindi, Mahashivratri 2023 Status, Mahashivratri 2023 Images मिलेगी जिसको आप अन्य सभी भक्तों के साथ शेयर कर सके और उनको महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दे सके।

महाशिवरात्रि (Mahashivratri)

महा शिवरात्रि “भगवान शिव की महान रात” का प्रतीक है। इस दिन भक्त “शिवलिंग की पूजा“ करते हैं और भगवान शिव के नाम का जाप करते हैं। अगले दिन, उत्साही लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं और “शिवलिंग” को बेल के पत्ते, दूध और अमृत चढ़ाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त शिवरात्रि के दिन भगवान शिव से प्रार्थना करते है, उनकी प्रार्थना अवश्य पूरी होती है।

Maha Shivratri Devon Ke Dev Mahadev: महा शिवरात्रि हिंदू धर्म के भक्तों के लिए सबसे शुभ अवसरों में से एक है, ख़ासकर भक्तों के लिए, क्योंकि इस दिन को देवी पार्वती के साथ भगवान शिव के विवाह के समापन का दिन माना जाता है। महाशिवरात्रि का त्यौहार एक हिंदू उत्सव है जो हर साल भगवान शिव के सम्मान में मनाया जाता है। इस साल 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! (Happy Mahashivratri Wishes in Hindi)

Maha Shivratri Quotes and Wishes in Hindi: देशभर में शनिवार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि पर्व को बहुत अधिक खास बनाने के लिए हम आपके लिए महाशिवरात्रि के बधाई संदेश (Maha Shivratri Wishes) लेकर आये हैं। जिन्हे आप अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर के उन्हें महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं कह सकते है।

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
ॐ नमः शिवाय! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय…

पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
Happy Maha Shivratri 2023

आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

महाशिवरात्रि कोट्स और विशेज (Maha Shivratri Quotes and Wishes)

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की सुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!
शिवरात्रि मुबारक हो;

काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
हैप्पी शिवरात्रि

“आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!
भगवान शिव आप सभी को ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि प्रदान करें! ”

“ओम नमः शिवाय! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Mahashivratri Wishes in Maithili

शिव सत्य, शिव अनंत, शिव शाश्वत, शिव भगवान्, शिव ओंकार, शिव ब्रह्म, शिव शक्ति, शिव भक्ति… महाशिवरात्रि के शुभकामना।

शिव के भक्ति प्रकाश दैत अछि, सबहक हृदय के शांति भेटैत अछि, जे कियो हृदय स भोले के नाम लैत अछि, ओकरा भोले के आशीर्वाद निश्चित रूप स भेटैत अछि |

ओ भोला छथि, भक्तक संग भांगक नशा मे सेहो, हमर शिव, हमर शंकर, अहाँ केँ जीवन मे निरंतर सुख दिअ, महाशिवरात्रि 2023 केर हार्दिक शुभकामना

Leave a Comment