30+ Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi With Images

Raksha Bandhan Wishes in Hindi
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi: रक्षा बंधन के मौके पर आप अपनों को रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश, रक्षांबंधन की तस्वीरें, कोट्स, शायरी और खूबसूरत संदेश भेजकर Happy Rakshabandhan बोल सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan Images: रक्षा बंधन यानि राखी का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है। राखी के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। साथ ही भाई भी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं और भाई अपनी बहनों को भेंट भी देते हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार, राखी का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 30 अगस्त (बुधवार) को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप रक्षा बंधन के कोट्स, शुभकामना सन्देश (Rakhi wishes for brother and sister in hindi) अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy rakhi images
Happy Rakhi Images

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2023

rakhi images
Happy Raksha Bandhan

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!

happy raksha bandhan wishes
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi With Images Download

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से!!

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !
Happy Raksha Bandhan 2023

आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !

Raksha Bandhan WhatsApp Messages, Status

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakhi 2023 Wishes
Happy Rakhi 2023 Wishes

सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2023
Happy Rakhi 2023 Wishes

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक!

रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं!

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!

रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार हैं..
और बंधा एक रेशम की डोर में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ…!

Best Rakhi Images
Best Rakhi Images

Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Brother

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2023

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

“सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की,
आप सदा खुश रहो!” हैप्पी राखी भैया !

Rakhi Images wallpapers
Rakhi Images wallpapers

“आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार”
मुबारक हो भैया आपको राखी का त्यौहार !

Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Sister

“बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता”
मेरी बहना मुबारक हो तुमको यह राखी का त्यौहार!

“वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार”
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2023

Keep visiting The Mithila Times for such beautiful articles. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Google News for regular updates.

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Editor

Editor

Leave a Comment

Top Stories