Sunday, July 20, 2025

Happy Lohri Wishes in Hindi: लोहड़ी के शुभ मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें लोहड़ी की लख-लख बधाईयां और कहें हैप्पी लोहड़ी 2024

Lohri 2024 Wishes In Hindi: लोहड़ी त्यौहार मुख्य रूप से पंजाब में मनाया जाने वाला त्यौहार है लेकिन आज के समय में यह त्यौहार पुरे भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल शुक्रवार यानी 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा।

Happy Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी के त्योहार पर लोग रात के समय एकत्रित होकर आग जलाकर उसमें तिल, मूंगफली, गेंहू की बाली, गुड़ और रेवड़ी अग्नि को समर्पित करते हुए ईश्वर का आभार प्रकट करते हैं। फिर इसके बाद आग के चारों एक एकत्रित कर भांगड़ा, गिद्धा और लोकगीत गाते हुए खुशियां मनाते हैं।

अगर आप भी लोहड़ी के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं भेजने के लिए सन्देश, लोहड़ी फोटो सर्च कर रहे है तो आप निचे दिए गए लोहड़ी के कुछ खूबसूरत संदेशों को भेज कर अपनों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दे सकते है।

Happy Lohri Wishes in Hindi

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2024

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
मोबाइल के जरिए पैगाम भेजा हैं
समय मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को!
Best wishes on this Lohri Festival.

आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयां,
रब करे अपके जीवन में खूब खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहड़ी उत्सव की बधाई हो!

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी-लोहड़ी 2024!

सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी 2024

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!

गुड़ हम है और तील हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
Happy Lohri 2024!

अगर आपको यह खूबसूरत सन्देश अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के खूबसूरत लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट “द मिथिला टाइम्स” के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Hot this week

Madhushravani 2025 Date: कब है मधुश्रावणी, जानिए तारीख, मधुश्रावणी कथा

मधुश्रावणी कब है 2025: मिथिला संस्कृति के आस्था के...

Topics

Madhushravani 2025 Date: कब है मधुश्रावणी, जानिए तारीख, मधुश्रावणी कथा

मधुश्रावणी कब है 2025: मिथिला संस्कृति के आस्था के...

Top 7 Best Colleges of GGSIPU 2025

Guru Gobind Singh Indraprastha University, commonly known as GGSIPU...

झंझटों से छुटकारा: FIMT ने IPU में डायरेक्ट एडमिशन के लिए फास्ट-ट्रैक हेल्पलाइन शुरू की

फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (FIMT), जो दिल्ली...

Related Articles

Popular Categories