Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले काफी सालों से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। टीम इंडिया के ये दोनों ही सुपरस्टार बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना अलग ही प्रभाव छोड़ रहे हैं। किंग कोहली और हिटमैन इन कुछ सालों में अपने देश की क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं और उन्होंने अब तक ना जाने कितनी ही जीत की पटकथा लिखी है।
रोहित-विराट के बाद अब टीम इंडिया को मिले ये 3 फ्यूचर स्टार
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं, जिन्होंने पिछले ही महीनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया और फिलहाल टेस्ट और वनडे में बने हुए हैं। भारतीय टीम के लिए इन दोनों दिग्गजों का जो प्रभाव रहा है, उससे तो साथ है कि टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही बल्लेबाज काफी अहम साबित हुए हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा? अब टीम इंडिया को विराट और रोहित के भरोसे नहीं रहना होगा, क्योंकि अब टीम इंडिया को मिल गए हैं 3 फ्यूचर स्टार, जिनके कंधों पर होगी सबसे बड़ी जिम्मेदारी
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे करीब-करीब एक साल ही हुआ है, लेकिन इस बल्लेबाज ने इतने कम समय में आने वाले सुपर स्टार की झलक दिखा दी है। 24 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर के 10 मैच खेले हैं और वो 1094 रन बना चुके हैं। इस युवा बल्लेबाज ने 60 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं और वो 3 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब टीम इंडिया के लिए यशस्वी भविष्य का बड़ा सितारा होने वाले हैं।
शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस शुभमन गिल अब बहुत ही परिपक्व नजर आने लगे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने समय के साथ अपने आपको टीम इंडिया का सबसे काबिल बल्लेबाज में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में भले ही अब चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर नहीं हैं, लेकिन गिल ने इस स्थान को अब आगे की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो 36.61 की औसत से 1611 रन बना चुके हैं। इस दौरान गिल के बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। इन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली की विरासत को आगे ले जाने वाला माना जा रहा है।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के ट्रेक पर लौट आए हैं। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 633 दिनों के बाद टेस्ट में फिर से वापसी की और अपनी वापसी पर ही शानदार शतक लगाकर इरादें जाहिर कर दिए हैं। ऋषभ पंत टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की जान बनते जा रहे हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जो अब तक अपने करियर में 35 टेस्ट की 60 पारी में 45.83 की औसत से 2567 रन बना चुके हैं। पंत इस दौरान 6 शतक और 11 फिफ्टी लगा चुके हैं। वो धोनी जैसा कारनामा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।