Team India Squad: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एन्ट्री

Team India Squad
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Team India Squad: भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से मैदान में उतरने को तैयार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का अब आगामी मिशन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज है। 19 सितंबर से शुरू होने जा रही इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए रविवार रात को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कुछ चौंकानें वाले नाम शामिल किए गए हैं।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, ऋषभ पंत की 20 महीनें बाद वापसी

रविवार को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर एंड कंपनी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ खिलाड़ियों को फिर से वापसी का मौका मिला है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को यहां पर एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। टीम में जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 20 महीनों के बाद टेस्ट में वापसी हुई है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी इस टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

केएल राहुल जगह बनाने में कामयाब, श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका

टीम इंडिया के स्क्वॉड में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को चुना गया है, जहां कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल ही संभालते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इनके साथ ही टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल खेलते हुए दिखेंगे। राहुल के बारे में माना जा रहा था कि उन्हें ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनके साथ ही टीम में सरफराज खान को कायम रखा है। तो वहीं ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल होंगे, लेकिन श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है।

टीम में 4 स्पिनर्स और 4 तेज गेंदबाज

भारतीय टीम में इस बार गेंदबाजी में काफी संतुलन दिख रहा है। जहां टीम में अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा जैसे जुझारू ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है, तो साथ ही आर अश्विन और कुलदीप यादव को भी चांस मिला है। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को मौका मिला है, उन्हें रेस्ट देने के बारे में काफी चर्चा थी। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज होंगे, तो वहीं दलीप ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी करने वाले आकाश दीप और यश दयाल को शामिल किया गया है।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories