Rishabh Pant: क्या ऋषभ पंत आरसीबी में होना चाहते हैं शामिल? आरसीबी में खेलने के सवाल पर पंत ने दिया हैरान करने वाला जवाब

Rishabh Pant
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले इन दिनों हर रोज कोई ना कोई दावे चलते जा रहे हैं। जिसमें मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन पॉलिसी को लेकर लगातार अलग-अलग खबरें देखने और सुनने को मिल रही हैं। जिसमें कभी किसी प्लेयर की किसी टीम के साथ बात होने का दावा किया जाता है। तो कभी किसी प्लेयर के किसी टीम के कप्तान बनाए जाने का दावा किया जा रहा है।

क्या ऋषभ पंत आरसीबी के बन रहे हैं कप्तान?

इन तमाम दावों के बीच पिछले कुछ दिनों से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में जाने की बातें हो रही है। जहां सोशल मीडिया पर ये बाते ट्रेंड कर रही हैं कि पंत ने आरसीबी मैनेजमेंट से उनकी टीम से खेलने को लेकर बात की है और साथ ही कप्तान बनने का भी ऑफर दिया है। लेकिन आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने पंत के इस ऑफर को ठुकरा दिया। इस पर अब पंत का गुस्सा सांतवें आसमान पर है और उन्होंने जमकर इस खबर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

सोशल मीडिया पर पंत के आरसीबी के कप्तान का ऑफर देने की खबर

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने दावा किया कि, ऋषभ पंत ने RCB का कप्तान बनने का ऑफर दिया, लेकिन मैनेजमेंट ने उसे ठुकरा दिया है। इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि टीम इंडिया में चल रही पॉलिटिक्स के कारण विराट कोहली भी नहीं चाहते कि पंत की आरसीबी में एंट्री हो। इस पर ऋषभ पंत बुरी तरह से भड़क गए और ऐसी अफवाहों को लेकर जमकर खरी-खोटी सुना दी।

आरसीबी से जुड़ने के दावे पर ऋषभ पंत भड़के

पंत ने इस पोस्ट पर रिप्लायी करते हुए लिखा कि, यह फेक न्यूज है। आप लोग क्यों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाते रहते हैं। यह गलत बात है, थोड़ा समझदार बनिए। बिना कारण अविश्वास का माहौल ना बनाया जाए। यह पहली बार नहीं है और जानता हूं कि आखिरी बार भी नहीं है, लेकिन मुझे आवाज उठानी ही थी। प्लीज, जिसे आप सोर्स कहते हैं, उसे अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए। सोशल मीडिया का स्तर प्रत्येक दिन गिरता ही चला जा रहा है। बाकी सब लोगों पर ही निर्भर करता है। यह उन सभी लोगों के लिए है जो गलत जानकारी फैलाना पसंद करते हैं।”

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories