R Ashwin: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 सितंबर, गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ। इस टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआत में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन इसके बाद दिन के खेल को खत्म टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के धमाल ने किया और टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
चेन्नई टेस्ट मैच में आर अश्विन ने लगाया शतक
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में एक वक्त भारतीय टीम ने 144 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मैच को भारतीय टीम के 2 धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने पूरी तरह से पलटकर रख दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन भारत को 6 विकेट पर 339 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें आर अश्विन ने 113 रन का योगदान दिया। तो वहीं रवीन्द्र जडेजा ने 86 रन बनाए
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने यहां बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया और इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जहां उन्होंने वो कमाल कर दिखाया जो आज तक टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका।
20 बार पचास प्लस स्कोर और 30 बार पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी
जी हां… अश्विन एक बड़ा कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में शतक लगाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर में 20वीं बार पचास प्लस का स्कोर किया है। जिसमें उन्होंने 6 सैकड़ें लगाए तो साथ ही 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वो अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 20 बार 50 प्लस स्कोर और 30 बार पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 147 साल के इतिहास में एक साथ ये डबल कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है।
अश्विन के नाम अब तक 6 शतक, 14 अर्धशतक के साथ 36 बार पारी में 5 विकेट
आर अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेटर करियर में 101 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3400 से ज्यादा रन अपने नाम दर्ज कर लिए हैं, तो साथ ही गेंदबाजी में वो 101 मैचों में 516 विकेट लेने में सफर रहे हैं, जिसमें 36 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।