MW vs HT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 GL Team – KSCA Maharaja Trophy T20 Semi-Final, 2024

MW vs HT Dream11 Prediction
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors 2nd Semi-Final Match Details

  • मैच – मैसूरु वॉरियर्स बनाम हुबली टाइगर्स
  • दिन – शनिवार, 31 अगस्त 2024
  • समय – 07:00 PM IST
  • वेन्यू – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

MW vs HT हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

MW vs HT दोनों की बिच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए है जिसमे से MW ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही HT ने 2 मुकाबले अपने नाम किए है।

HT vs MW Dream11 Pitch Report

HT vs MW का सेमीफइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दे की इस मैदान पर हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को मिलते है। मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण चिन्नास्वामी की विकेट पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान हो जाती है। इस विकेट पर नई गेंद से तेज गेंदबाज लाइट्स के अंदर विकेट से थोड़ी मदद प्राप्त कर सकते है। इस विकेट पर चेस करना ज्यादा आसान है।

HT vs MW: Where to Watch?

महाराजा ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफइनल को आप टीवी पर Star Sports पर देख सकते है। इसके साथ ही आप इस मुकाबले को FanCode ऐप पर भी देख सकते है।

MW vs HT 2nd Semi-Final ड्रीम टीम टॉप पिक्स

  • करुण नायर (490 रन)
  • मनोज भंडगे (222 रन 8 विकेट)
  • कोडंडा अजीत कार्तिक (148 रन 14 विकेट)
  • जगदीश सुचित (154 रन 11 विकेट)
  • कृष्णन श्रीजीत (329 रन)
  • मनीष पांडे (207 रन)
  • मनवंत कुमार (80 रन 15 विकेट)
  • विदवथ कावेरप्पा (11 विकेट)

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Dream11 Team

  • विकेटकीपर – कृष्णन श्रीजीत
  • बल्लेबाज- करुण नायर (उपकप्तान), मोहम्मद ताहा, अनीश्वर गौतम, एसयू कार्तिक
  • ऑलराउंडर – अजीत कार्तिक (कप्तान), मनोज भंडागे, मानवंत कुमार
  • गेंदबाज – जगदीश सुचित, केसी करिअप्पा, विधवत कावेरप्पा।

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Probable Playing XI

Hubli Tigers Probable Playing XI : कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), मोहम्मद ताहा, कृष्णन श्रीजीत, अनीश्वर गौतम, केपी कार्तिकेय, मनीष पांडे (कप्तान), मानवंत कुमार, ऋषि बोपन्ना, केसी करिअप्पा, माधव बजाज, विधवत कावेरप्पा।

Mysuru Warriors Probable Playing XI : एसयू कार्तिक, अजीत कार्तिक, करुण नायर (कप्तान), मनोज भंडागे, सुमित कुमार (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, श्रीनिवास शरत, धनुष गौड़ा, कृष्णप्पा गौतम, हर्षित धर्मानी, दीपक देवाडिगा।

DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें। 

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Editor

Editor

Top Stories