IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लीजेंड कप्तान रहे रिकी पोंटिंग का आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 7 साल का रिश्ता खत्म हुआ। पिछले ही दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच पद से बर्खास्त कर दिया। इसके बाद से ही इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के इस मेगा टी20 लीग में अन्य किसी टीम के साथ जुड़ने की चर्चा जोरों पर थी, और आखिरकार रिकी पोंटिंग अब एक नई टीम के साथ नई जर्सी पहनकर कोचिंग देते हुए नजर आएंगे।
रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने बनाया हेड कोच
जी हां…रिकी पोंटिंग का साथ भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़ दिया, लेकिन अब उन्हें आईपीएल में नई टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। गुरुवार को इस लीग में अब तक खिताब से दूर रही पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त कर लिया है। पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने रिकी पोंटिंग के हेड कोच बनाए जाने का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया है।
2028 तक पंजाब किंग्स के हेड कोच रहेंगे पोंटिंग
आईपीएल में 2018 से ही दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के पद रहे रिकी पोंटिंग इस टीम को एक भी साल कामयाबी नहीं दिला सके, जिसके बाद पिछले ही महीनों इस दिग्गज को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने हेड कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था। लेकिन इसके कुछ ही महीनों में रिकी पोंटिंग को नया कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। जहां वो अब पंजाब किंग्स के हेड कोच के पद पर नजर आएंगे। रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने 1 या 2 साल के लिए नहीं बल्कि पूरे 4 साल के लिए हेड कोच बनाया है, और 2028 तक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे के खत्म होने की आस
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सत्र से खेल रही पंजाब किंग्स को अब तक खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। उन्होंने अपने पिछले 7 सत्र में 6 हेड कोच बदले, लेकिन एक भी बार उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी। ट्रेवर बेलिस को हटाकर अब पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया है और वो अब पोंटिंग के साथ लंबा जाना चाहते हैं, इसी वजह से 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है और उन्हें रिकी पोंटिंग से 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे के खत्म होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।