IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में विराट और रोहित रहे सुपर फ्लॉप, लेकिन फिर भी ये दोनों सुपर स्टार अपने नाम कर गए खास रिकॉर्ड

IND vs BAN
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से फिर से एक्शन में लौट आयी है। टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट में नए सीजन में वापसी के बाद फैंस को अपनी टीम के 2 सबसे बड़े सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी आस थी, जिन्हें देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इन दोनों ही दिग्गजों ने निराश किया।

किंग कोहली और हिटमैन चेन्नई टेस्ट में नहीं दिखा सके कमाल

टीम इंडिया के लिए पिछले कईं सालों से बल्लेबाजी ब्रिगेड की सबसे मजबूत कड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमाल नहीं कर सके। जहां कोहली इस टेस्ट मैच में सिर्फ 23 रन बना सके, तो वहीं हिटमैन रोहित के बल्ले से भी 11 रन ही निकल सके। लेकिन इस सुपर फ्लॉप शो के बावजूद भी किंग कोहली और हिटमैन ने इस मैच में अलग-अलग रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनायी।

IND vs BAN
Rohit Sharma-Virat Kohli

विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर 12 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में अपने फैंस को पूरी तरह से निराश किया। रिकॉर्ड्स के बेताब बादशाह विराट कोहली इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहे और पहली पारी में जहां 6 रन बना सके, तो वहीं दूसरी पारी में वो 17 रन ही बना सके। लेकिन इन कुल 23 रन में भी वो एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे। कोहली ने दूसरी पारी के दौरान भारत की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर 12 हजार रन को पूरा किया। वो भारत में 12 हजार रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बने।

रोहित शर्मा 2024 में 1 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बने पहले कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वो इस मैच की दोनों ही पारियों में मिलाकर कुल 11 रन ही बना सके। लेकिन खराब शो के बावजूद भी उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। रोहित शर्मा साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही वो इस साल हजार का आंकड़ां छूने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। हिटमैन के लिए ये दूसरा मौका है, जब उन्होंने बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में हजार रन पूरे किए हो। तो वहीं वो अपने करियर में 10 बार एक साल में 1000 रन बनाने में सफल रहे।

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories