IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी नई टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। श्रीलंका के टूर के बाद टीम इंडिया को एक महीनें से भी ज्यादा का ब्रेक मिला था, जिसके बाद अब वो 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में होने जा रहा है, इससे ठीक कुछ दिन पहले टीम इंडिया के साथ एक खतरनाक दिग्गज जुड़ गया है, जिसके बाद अब भारतीय टीम के सामने विरोधी टीमों की खैर नहीं है।
टीम इंडिया से जुड़े नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल
जी हां… रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ एक धाकड़ शख्स जुड़ गया है, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहली बार टीम के साथ अपना काम करते हुए नजर आया। इस खतरनाक खिलाड़ी के जुड़ने के बाद अब भारतीय टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है। हम यहां पर टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने गेंदबाजी कोच बनने के बाद टीम इंडिया के साथ अपना काम करना शुरू कर दिया है। मोर्ने मोर्केल शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ नजर आए।
मोर्ने मोर्केल को पिछले ही महीनें बनाया गया है नया गेंदबाजी कोच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्केल को पिछले ही महीनें बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम इंडिया ने जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जिसके बाद उस कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही गेंदबाजी कोच पद खाली था, हालांकि श्रीलंका के दौरे पर साईराज बहुतुले को कार्यवाहक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था, लेकिन अब टीम इंडिया को अपना परमानेंट बॉलिंग कोच मिल गया है, जिसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद रहे मोर्ने मोर्केल को इस काम की जिम्मेदारी मिली है।
The countdown starts as #TeamIndia begin their preps for an exciting home season.#INDvBAN pic.twitter.com/VlIvau5AfD
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मोर्केल
मोर्ने मोर्केल और गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। गंभीर ने ही बोर्ड के सामने इस प्रोटियाज दिग्गज को गेंदबाजी कोच बनाने का प्रस्ताव रखा था। मोर्केल की बात करें तो वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। लेकिन उन्होंने पिछले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।