IND vs BAN: आर अश्विन के पास कानपुर में कीर्तिमान का मौका, बना सकते हैं ये 3 खास रिकॉर्ड

IND vs BAN
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों का परास्त कर 1-0 की बढ़त बना ली है, जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 27 अक्टूबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन पर नजरें होंगी।

अश्विन कानपुर में तोड़ सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड

फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में मुश्किल वक्त में ना शानदार शतक लगाया, तो इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। अब अश्विन कानपुर टेस्ट में उतरने के लिए तैयार हैं, जहां वो कुछ खास कारनामा कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 रिकॉर्ड जो अश्विन कानपुर में कर सकते हैं कायम…

1. टेस्ट क्रिकेट में बन सकते हैं 7वें मोस्ट विकेट टेकर

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन हर मैच के बाद नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। उन्होंने चेन्नई में खेले गए पिछले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली वॉल्श के 519 विकेट को पार कर 522 विकेट अपने नाम कर दिए हैं। अब वो ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के 530 विकेट को पीछे छोड़ने से 9 विकेट दूर हैं और वो ऐसा कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें स्थान पर आ सकते हैं।

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट का मौका

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। वो 2019 से अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 36 मैच में 180 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन से ज्यादा विकेट नाथन लियोन के नाम हैं। वो लियोन के 189 विकेट के रिकॉर्ड को कानपुर में 10 विकेट हासिल कर पीछे कर सकते हैं।

3. इंटरनेशनल क्रिकेट में चामिंडा वास को पछाड़ सकते हैं अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पिछले करीब 15 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में विकेट हासिल किए हैं, लेकिन टेस्ट में वो बहुत अलग दिखे हैं। अश्विन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वो अब श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज आर अश्विन को पीछे करने से 12 विकेट ही दूर हैं। अगर वो कानपुर टेस्ट में 12 विकेट लेते हैं, तो चामिंडा वास के 761 इंटरनेशनल विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories