IND vs BAN:कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, जानें किन 11 को मिल सकता है मौका

IND vs BAN
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने 280 रनों के बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित-11

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत के इरादें से उतरेगी। यहां पर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। ऐसे में वो यहां एक मजबूत और संतुलित प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित और यशस्वी पर ही होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

टेस्ट फॉर्मेट में पिछले करीब एक साल से भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी बदल गई है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ अब युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दिख रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजी की जोड़ी भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खास शुरुआत नहीं दे सकी, लेकिन इन्होंने पहले एक से एक तूफानी शुरुआत दी है। ऐसे में ये दोनों दूसरे टेस्ट मैच में घातक हो सकते हैं।

गिल,विराट, राहुल और पंत होंगे मिडिल ऑर्डर की जान

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अब एक बार फिर से काफी मजबूत दिखने लगा है, जहां शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज हैं, तो साथ ही विराट कोहली और केएल राहुल जैसे मंझे हुए बल्लेबाज हैं। नंबर-3 पर गिल के बाद चौथे पर कोहली होंगे, तो वहीं 5वें पर पंत और छठे नंबर पर केएल राहुल होंगे। यानी भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत और संतुलित दिख रहा है।

अक्षर की हो सकती है वापसी, अश्वि-जडेजा का दे सकते हैं साथ

भारतीय टीम चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 2 स्पिन और 3 गेंदबाजों के साथ खेली थी, लेकिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच और हालात कुछ और हैं, ऐसे में यहां पर फिरकी गेंदबाजी में गहरायी देखी जा सकती है। ऐसे में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका संभव है। स्पिन ब्रिगेड में आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा पहले से मौजूद हैं, जो यहां भी खेलेंगे, तो अब इन्हें अक्षर पटेल का साथ मिलेगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी अक्षर के आने से मजबूत होगी।

बुमराह-सिराज होंगे पैस अटैक के हथियार

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी आक्रमण की खास जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर ही रही है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी ये दोनों ही तेज गेंदबाज पेस अटैक की धूरी होंगे। दोनों ही गेंदबाजों ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। पेस अटैक में आकाश दीप को पिच को देखते हुए जगह मिलना मुश्किल है।

टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories