Wednesday, July 23, 2025

IND vs BAN: चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया अगस्त की शुरुआत से ही ब्रेक पर चल रही थी, जो लंबे ब्रेक को पूरा करने के बाद 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही फिर से मैदान में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरी तरह से तैयार है।

बांग्लादेश के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा एंड़ कंपनी के ऐलान के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं कैसा हो सकता है टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित और यशस्वी का ओपनिंग करना है तय

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय में ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिला है, जहां कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है। यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और वो अब टेस्ट में परमानेंट ओपनर बल्लेबाज बनते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी वो रोहित-यशस्वी की जोड़ी खेलेगी।

मिडिल ऑर्डर में होंगे गिल, विराट और राहुल

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक बार फिर से किंग कोहली की वापसी हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत दिख रहा है। जहां नंबर-3 पर शुभमन गिल, इसके बाद विराट कोहली और फिर केएल राहुल का रहना तय है। इन तीनों ही बल्लेबाजों पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी।

ऋषभ पंत पर होगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम को खासकर टेस्ट फॉर्मेट में दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की घटना के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर काफी दिक्कतें हुई हैं। जहां भारतीय टीम के लिए कईं विकेटकीपर बल्लेबाज अजमाए गए, लेकिन अब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है, जहां उन्हें 20 महीनें बाद टेस्ट फॉर्मेट में देखा जा सकता है।

गेंदबाजी में 3 स्पिनर और 2 पेसर का कॉम्बिनेशन

चेन्नई की चेपॉक स्टेडियम की पिच को देखते हुए इतना तो तय है कि यहां पर 3 स्पिन गेंदबाज मैदान में होंगे। चेन्नई की स्पिन ट्रेक विकेट पर भारतीय टीम में रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन को स्पिन गेंदबाजी मौका मिल सकता है। तो वहीं कुलदीप यादव को बाहर रहना पड़ सकता है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को लिया जा सकता है, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

टीम इंडिया की संभावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

Hot this week

Madhushravani 2025 Date: कब है मधुश्रावणी, जानिए तारीख, मधुश्रावणी कथा

मधुश्रावणी कब है 2025: मिथिला संस्कृति के आस्था के...

Topics

Madhushravani 2025 Date: कब है मधुश्रावणी, जानिए तारीख, मधुश्रावणी कथा

मधुश्रावणी कब है 2025: मिथिला संस्कृति के आस्था के...

Top 7 Best Colleges of GGSIPU 2025

Guru Gobind Singh Indraprastha University, commonly known as GGSIPU...

झंझटों से छुटकारा: FIMT ने IPU में डायरेक्ट एडमिशन के लिए फास्ट-ट्रैक हेल्पलाइन शुरू की

फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (FIMT), जो दिल्ली...

Related Articles

Popular Categories