IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे के खत्म होने के बाद से ही लंबे ब्रेक पर चल रही थी। जिसके बाद अब जल्द ही टीम इंडिया अपना ये ब्रेक तोड़ने वाली है और कुछ ही दिनों के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज करना है और इस टेस्ट सीरीज के चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन हो गया है।
बिहार के तेज गेंदबाज को मिला टीम इंडिया में मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी में इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है,उसमें अब एक नाम बिहार के लाल का भी शामिल है, जो एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट के फॉर्मेट में अपना धमाल मचाने उतरेंगे। बिहार के इस गेंदबाज को इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।
आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में किया शामिल
जी हां… बिहार के लाल यानी हम यहां पर 27 साल के आकाश दीप की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म बिहार के रोहतास में हुआ है। आकाश दीप की दलीप ट्रॉफी में की गई जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर फिर से टीम इंडिया में मौका मिल गया है। इसी साल आकाश दीप ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था, और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए टॉप ऑर्डर के तीनों ही विकेट निकाले तो साथ ही बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 43 रन भी बनाए।
आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी में मचाया गेंदबाजी से गदर
आकाश दीप की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम से खेलते हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेलने वाले आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में इंडिया-ए के लिए खेलते हुए 9 विकेट झटके। इतना ही नहीं इससे पहले उन्हें इंग्लैंड लॉयंस से खेले गए अनऑफिशियली टेस्ट मैच में भी भारत-ए से खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाले। इस तरह से लगातार इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें फिर से टीम में मौका मिल गया है।
Keep visiting The Mithila Times for such beautiful articles. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Google News for regular updates.