IND vs BAN: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद भी डरे हुए हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, टीम इंडिया के प्लेयर्स नहीं बल्कि इस बात का सताया खौफ

IND vs BAN
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN:आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को उनके घर में मात दी। बांग्लादेश जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को उनके घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, इसके बाद अब बांग्लादेशी टीम को भारत के दौरे पर भी अंडर डॉग माना जा रहा है।

भारत दौरे से पहले खौफ में बांग्लादेश की टीम

क्रिकेट पंडित तो यहां तक कह चुके हैं कि भारतीय टीम को बांग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत है। पाकिस्तान की स्पिन ट्रेक विकेट पर बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी भी बेहतरीन की और गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। ऐसे में कहीं ना कहीं बांग्लादेश की टीम के द्वारा टीम इंडिया को चुनौती पेश करने की संभावना है, लेकिन पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बावजूद बांग्लादेश की टीम में डर का माहौल नजर आ रहा है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी नहीं बल्कि एसजी की गेंद से डरे बांग्लादेशी

जी हां… बांग्लादेश की टीम भारत दौरे से पहले डरी हुई दिख रही है। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इससे पहले ही बांग्ला टाइगर्स के खिलाड़ी डरे हुए हैं। बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों को टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन का डर नहीं सता रहा है बल्कि वो भारत में इस्तेमाल होने वाली एसजी की गेंद से डर रहे हैं। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने एसजी की गेंद को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि एसजी की गेंद पुरानी होने के खेलना मुश्किल है, तो वहीं कूकाबुरा की गेंद खेलना आसान होता है।

एसजी की गेंद पुरानी होने पर इसे खेलना होता है मुश्किल- लिटन दास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने इसे लेकर कहा कि, इंडिया में गेंद अलग होगी। एसजी की गेंद के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। कूकाबुरा की गेंद जब पुरानी होती है, तो उसे खेलना आसान हो जाता है। एसजी की गेंद के साथ उल्टा है। जब पुरानी गेंद एसजी हो तो उससे बचना कठिन होता है।”

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Picture of Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

Top Stories