Bihar Jamin Survey 2024: अगर आप बिहार के निवासी है और अपने जमीन का सर्वे कराना चाहते है तो यह खबर आपके के लिए है। बिहार भू अभिलेख एंव परिमाप निदेशालय ने अब Bihar Bhumi Survey 2024 के अंतर्गत एक नया नोटिस जारी किया है। यह नोटिस रैयतो को कुछ आवश्यक कार्य करने और ना करने वाले कार्यो के बारे में बताया गया है। तो आइए जानते है इस नोटिस के बारे में।
बिहार विशेष सर्वेक्षण एंव बंदोबस्त मे रैयतो के लिए कुछ सामान्य अनुदेश – क्या करना आवश्यक है?
- स्व – घोषणा का प्रपत्र – 2 रैयत या रैयत के वंशज द्धारा धारित भूमि को भर कर अपने अंचल के शिविर मे जमा करें या भू अभिलेख या परिमाप की वेवसाइट dlrs.bihar.gov.in पर अपलोड करें,
- खतियानी रैयत / जमाबंदी रैयत के वंशज स्वंय प्रपत्र – 3 ( 1 ) मे वंशावली तैयार कर अपने अंचल के शिविर मे जमा करें या निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर अपलोड करें,
- राजस्व रसीद की छायाप्रति स्वघोषणा के साथ संलग्न करें,
- यदि क्रय / बदलैन / दान की भूमि हो तो दस्तावेज की छायाप्रति,
- यदि सक्षम न्यायालय का आदेश हो तो आदेश की छायाप्रति,
- बंदोबस्त भूमि / भू – दान प्रमाण पत्र / वासगीत पर्चा की छायाप्रति और
- जमाबंदी रैयत जीवित है तो केवल स्वघोषणा ( प्रपत्र – 2 ) देंगे, वंशावली नहीं आदि।
बिहार विशेष सर्वेक्षण एंव बंदोबस्त मे रैयतो के लिए कुछ सामान्य अनुदेश – क्या करना आवश्यक नहीं है?
- प्रपत्र – 3 ( 1 ) मे वंशावली या कार्यपालक दंडाधिकारी / नोटरी पब्लिक के समक्ष के शपथ करने की आवश्यता नहीं है,
- प्रपत्र – 3 ( 1 ) मे वंशावली पर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि से हस्ताक्षर करवाना आवश्यक नहीं है,
- खतियान के सच्ची प्रतिलिपि की आवश्यकता नहीं है,
- किस्तवार प्रक्रम मे अपने भूखंड पर आपकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है, अगर आप स्वंय या आपका कोई विश्वस्त प्रतिनिधि जमीन पर उपस्थित रहता है तो सर्वे कर्मियों को पहचान मे सुविधा होगी औऱ
- राजस्व रसीद की अघतन / ऑनलाइन प्रति आवश्यक नहीं है आदि।
Keep visiting The Mithila Times for such beautiful articles. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Google News for regular updates.