UPPSC Exam 2022: यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को जारी कार्यक्रम के तहत परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। इसकी जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है। यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
UPPSC Mains Exam 2022 Date
- 23 मार्च को सामान्य हिंदी और निबंध का प्रश्न पत्र होगा।
- 24 मार्च को सामान्य अध्ययन प्रथम और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा।
- 25 मार्च को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा।
- 27 मार्च को ऐच्छिक विषय प्रथम और ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र होगा।
Download UPPSC Mains Exam 2022 Date PDF
वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे, जिसमें खंड-एक से प्रश्न संख्या-एक और खंड-दो से प्रश्न संख्या-पांच को अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से हल करना होगा। इसके अलावा हिंदी, उर्दू एवं संस्कृत भाषा/साहित्य के दोनों प्रश्न पत्रों में ‘विशेष अनुदेश’ संबंधित विषय की भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे।