Team India: टेस्ट फॉर्मेट में 6 साल बाद टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी करना चाहता है वापसी! तैयारी देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Team India:भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त खिलाड़ियों के बीच जो शुद्ध प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है, वो कुछ खिलाड़ियों के लिए मौका बना रही है, तो कुछ खिलाड़ियों के हाथ ने मौके दूर होते जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, जिसमें कुछ स्टार खिलाड़ियों को अपनी जगह खोनी पड़ी है। इनमें से ही एक स्टार क्रिकेटर पिछले करीब 6 साल से टेस्ट फॉर्मेट से दूर है।

क्या हार्दिक पंड्या करना चाहते हैं टेस्ट में वापसी?

टीम इंडिया की टेस्ट टीम से पिछले 6 साल से दूर इस खिलाड़ी का अचानक ही टेस्ट प्रेम जाग गया और अब जोर-शोर से टेस्ट में वापसी की तैयारी में जुट गया है। जहां वो रेड बॉल से लगातार प्रैक्टिस करता हुआ दिख रहा है। हम यहां पर सितंबर 2018 में आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक पंड्या की बात कर रहे हैं। जो इन दिनों जबरदस्त तैयारी में जुटे हुए हैं।

स्टार ऑलराउंडर कर रहे हैं रेड बॉल से प्रैक्टिस

जी हां… टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या लाल गेंद से बहुत ही गंभीरता के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस स्टार क्रिकेटर का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में लगातार प्रैक्टिस करने के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसके बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो एक बार फिर से टेस्ट में अपनी जगह बनाने की तरफ ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं। इनके रेड बॉल क्रिकेट से प्रैक्टिस करने को लेकर फैंस भी उनके टेस्ट में वापसी की चर्चा करने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर हार्दिक का रेड बॉल से प्रैक्टिस की तस्वीरें छायी

खुद हार्दिक पंड्या ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो रेड बॉल हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वहीं बल्लेबाजी में भी वो लाल गेंद से ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। अब ये तो साफ नहीं हो सका है कि आखिर अचानक ही वो लाल गेंद से प्रैक्टिस क्यों करने लगे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका लक्ष्य टेस्ट में वापसी करने का है? क्या वो फिर से टेस्ट में वापसी कर पाएंगे या नहीं?

हार्दिक ने 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए ज्यादा नहीं खेल सके हैं। उन्होंने उस फॉर्मेट में अब तक सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इसके बाद वो लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ही खेलते रहे हैं।

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Kalpesh Kalal

Top Stories

Exit mobile version