
भारत में लॉन्च हुई Mercedes की पहली इलेक्ट्रिक Maybach EQS 680 कार, फीचर्स और स्टाइल का बेजोड़ मिश्रण
Mercedes Maybach EQS 680 Electric Car: दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने Mercedes Maybach EQS 680 का नाम दिया है। यह एक सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है इसमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। आइए जानते है लग्जरी और कंफर्ट कार के बारे में।मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 डिजाइनMercedes Maybach EQS 680 का डिजाइन बहुत ही शानदार नजर आता है। कार में इसकी स्लीक लाइन्स और आइकॉनिक मर्सिडीज ग्रिल इसे सड़क पर एक कमांडिंग उपस्थिति देते हैं। साथ ही गाड़ी के केबिन का लुक एक लक्ज़री अनुभूति प्रदान करता है। कार के केबिन में एक बहुत ही बड़ा MBUX Hyperscreen डिस्प्ले लगा हुआ है। कार की सभी सीटें बहुत ही ज्यादा कम्फर्ट है। इस कार में आपको सभी लाइट्स डिजिटल रूप में मिलती है।मर्सिडीज मेबैक ईक्यू...