
Diwali 2025 Mithila Panchang: दिवाली 2025 कब है? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और खास परंपराएँ
Diwali 2025: 2025 में दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, दिवाली का धार्मिक महत्व, पंचपर्व की तारीखें, रोशनी और खुशियों से भरे इस त्योहार की अनूठी परंपराएँ और उत्सव मनाने का सही तरीका।दिवाली 2025 : खुशियों की चमक और शुभ मुहूर्तहर साल जैसे ही अक्टूबर के सर्द हवाओं की सुगबुगाहट होने लगती है, हर भारतीय मन दीपों की पंक्ति में जोश भरकर दिवाली की तैयारी करने लगता है। 2025 में दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को पूरे भारत में उल्लास और उमंग से मनाई जाएगी।दिवाली 2025 की तिथि और पंचांगनरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली): 19 अक्टूबर 2025, रविवारदिवाली (लक्ष्मी पूजन और दीपोत्सव): 20 अक्टूबर 2025, सोमवारगोवर्धन पूजा: 21 अक्टूबर 2025भाई दूज: 22 अक्टूबर 2025मतलब, हफ्ते भर का जश्न जिसमें हर दिन परिवार और दोस्त के साथ मिलकर शुभता, समृद्धि और प्रेम ...