Indian Railway Recruitment 2022: आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे (RRC JTA Vacancy 2022) प्रयागराज निर्माण संगठन में सिविल इंजीनियरिंग विभागों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 20 जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org. पर जाकर आवेदन कर सकके हैं।
Contents
- 1 RRC JTA Vacancy 2022
- 1.1 शैक्षणिक योग्यता (RRC Prayagraj Junior Technical Assistant Eligibility)
- 1.2 North Central Railway NCR Prayagraj Junior Technical Assistant JTA Age Limit
- 1.3 NCR Prayagraj JTA Recruitment 2022 Vacancy Details Total: 20 Post
- 1.4 आवेदन फीस (Application Fee)
- 1.5 सैलरी (RRC Junior Technical Assistant JTA Salary)
- 1.6 RRC JTA Online Apply Date
- 1.7 RRC JTA Selection Producre
- 1.8 Share this:
- 1.9 Like this:
- 1.10 Related
RRC JTA Vacancy 2022
Railway Recruitment Cell (RRC NCR): NCR RRC Prayagraj Junior Technical Assistant JTA Recruitment 2022. Advt No. NCR/HQ/CONSTRUCTION/01/2022. Check Notification Below:
शैक्षणिक योग्यता (RRC Prayagraj Junior Technical Assistant Eligibility)
उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए या तीन साल की अवधि के सिविल इंजीनियरिंग में B.Sc या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की बैचलर डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग की बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम का संयोजन होना चाहिए।
North Central Railway NCR Prayagraj Junior Technical Assistant JTA Age Limit
- Minimum Age: 18 Years.
- Maximum Age: 33 Years
- Age Relaxation Extra as per RRC Pryg JTA Recruitment Rules.
Click Here For Apply Online: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NCR Prayagraj JTA Recruitment 2022 Vacancy Details Total: 20 Post
Post | UR | EWS | OBC | SC | ST | Total |
Junior Technical Assistant JTA (Contract) | 08 | 02 | 05 | 03 | 02 | 20 |
आवेदन फीस (Application Fee)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST/EWS कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान किया जा सकता है।
सैलरी (RRC Junior Technical Assistant JTA Salary)
चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 25000 से 30000 हजार तक की सैलरी दी जाएगी।
RRC JTA Online Apply Date
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख : 08 अप्रैल, 2022 से
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 18 अप्रैल, 2022
- आवेदन फीस भरने की तारीख: 18 अप्रैल 2022
RRC JTA Selection Producre
चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के लिए बुलाया जाएगा।
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |