FIMT में लीगल सर्विस क्लीनिक (Legal Service Clinic)का उद्घाटन

You are currently viewing FIMT में लीगल सर्विस क्लीनिक (Legal Service Clinic)का उद्घाटन

दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) से संबद्ध फायर फील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (FIMT) कॉलेज में लीगल सर्विस क्लीनिक (Legal Service Clinic)का उद्घाटन किया गया है।

Chief guest at opening ceremony of legal service clinic in FIMT.
Chief guest at opening ceremony of legal service clinic in FIMT.

FIMT में ये लीगल सर्विस क्लीनिक (Legal Service Clinic) के संचालन का प्रारंभ लीगल ऐड सोसायटी(Legal Aid Society), नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (National Legal Services Authority)और दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (Delhi State Legal Services Authority)के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है। इस शुभ अवसर भारत परासर संघ से सुश्री अनुराग जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में FIMT की वाणी सलाहकार प्रोफेसर (डॉ ) अफजल, लॉ विभाग के मुख्य अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) श्वेता गग्नेजा, लीगल एड सोसायटी के संयोजक डॉ शिवानी सिंह के साथ पारुल मनचंदा, गीता एवं दीपांजलि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

    इस उद्घाटन समारोह के अंतर्गत Fairfield Institute of Management and Technology कॉलेज में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को पारा लीगल वॉलिंटियर्स  ट्रेनिंग  प्रदान की गई।  इस ट्रेनिंग के अंतर्गत सुमित आनंद,अतिरिक्त सचिव, दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने भारतीय संविधान पर विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने सेमिनार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मूल और मौलिक अधिकारों के बारे में अच्छे से समझाते हुए लीगल सर्विस क्लीनिक के रोल और रिस्पांसिबिलिटी को उजागर किया।

FIMT-कानूनी सेवा क्लिनिक(Legal Service Clinic) का उद्घाटन

Inauguration of FIMT-Legal Service Clinic
Inauguration of FIMT-Legal Service Clinic

 तीन दिवसीय लीगल सर्विस सेमिनार के दौरान FIMT के विद्यार्थियों को बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिला। इस सेमिनार में एफआईएमटी कॉलेज की लॉ विभाग की निदेशक प्रोफेसर (डॉ ) श्वेता गग्नेजा ने FIMT में लीगल सर्विस क्लिनिक (Legal Service Clinic)के संचालन के प्रारंभ करने की दिशा में प्रकाश डाला। साथ ही यह भी बताया कि इस सर्विस से आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता भी प्रदान की जा सकेगी।

इसके अलावा Fairfield Institute of Management and Technology में कानून की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस लीगल सर्विस क्लिनिक के माध्यम से व्यवहारिक और पेशेवर ट्रेनिंग की प्रदान की जा सकेगी। तीन दिवसीय लीगल सर्विस क्लीनिक  (Legal Service Clinic)के लिए आयोजित सेमिनार का संचालन सही ढंग से पूर्ण होने के बाद लॉ विभाग के प्रोफेसर (डॉ )श्वेता गग्नेजा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सेमिनार का समापन किया।

 इस दौरान अपने मनमोहक अंदाज में  मंच का संचालन ग्लोरी सिंह और जैसमिन ने किया।

 बता दें कि FIMT एक ऐसा कॉलेज है,जो लगातार कई वर्षों से LLM, BA LLB, BBA LLB, BBA general, BCA, BCom honours, B.Ed, BA JMC, BA Honours English जैसे कोर्स का संचालन कर रही है, जो दिल्ली के बड़े कॉलेजों में से एक हैं।

Read Also: Top 5 LLM Colleges in Delhi