Thursday, August 28

Mahakumbh Mela Fire News: महाकुंभ सेक्टर 22 में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ मेले मे सेक्टर 22 के छतनाग में स्थित टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। यहां पर 40 टेंट बनाए गए हैं।

Fire breaks out at Mahakumbh in Prayagraj again: महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। आग लगने नके कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुूंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बता या कि सेक्टर 22 में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके के पर आकर दे देखा गया तो करी ब 15 टेंट में आग लगी थी । मौके के पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी यह अभी साफ नहीं है । माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है । उन्हों ने यह भी बताया कि यहां पर एक्सेस रोड नहीं था । इसलिए यहां आने में थोड़ी दिक्कत हुई है। बताया जा रहा है की इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। चमनगंज चौकी के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है ।

Exit mobile version