LSG vs GT IPL 2022 Match: पहली बार आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच पुणे में खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 62 रनों से जीता और आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
आईपीएल 2022 की दो नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच पुणे में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ को गुजरात के हाथों एक शर्मनाक हार का सामना करना पारा। इस मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने अपने 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए।
गुजरात के लिए शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। और टीम को एक अच्छी परिस्थिति तक ले गए। लखनऊ के लिए आवेश खान ने दो और मोहसिन खान ने एक विकेट निकाला। 145 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रनों के अंतर से हार गई। गुजरात ने 12 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की जिससे उसके 18 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ के इतने ही मैचों से 16 अंक हैं।
Won't say 'who would have thought!'… because we did 😀
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 10, 2022
Immensely proud of our squad as well as you, #TitansFAM to be the 1️⃣st team to make the Playoffs in #IPL2022 💙#LSGvGT | #AavaDe | #TATAIPL | #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/kCQG6gAycJ
145 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गवाती रही। ओपनर क्विंटन डिकॉक 11 रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल ने डि कॉक को साई किशोर के हाथों कैच कराया। कप्तान केएल राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल को पेसर मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच कराया। इसके बाद डेब्यूटेंट करण शर्मा (4) यश दयाल की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद विकेटों गयी और लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज पारी को नहीं संभाल पाया। क्रुणाल 5 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टोइनिस ने 2 रन बनाए। जेसन होल्डर 1 रन बनाकर चलते बने। मोहसिन खान 1 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा 27 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात के लिए अफगानी स्पिनर करामाती राशिद खान (Rashid Khan) के मुक़ाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किये। खान का साथ अपना पहला मुकाबला खेल रहे किशोर ने और यश दयाल ने दिया दोनों ने मैच में 2-2 विकेट अपने नाम किये। गुजरात के गेंदबाजों की बदौलत गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) को 62 रन से हराया।
Magician OP 💙🤩🔥#SeasonOfFirsts #AavaDe #LSGvGT pic.twitter.com/3W0faSBKo0
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 10, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान, करण शर्मा, मनीष पांडे , शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, काइल मेयर्स, एविन लुईस, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मयंक यादव।
गुजरात टाइटन्स का स्क्वाड
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, अभिनव मनोहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, यश दयाल, नूर अहमद।