ENG vs NZ Dream11 Prediction: जानिए पहले वनडे मैच के लिए, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और पिच रिपोर्ट

You are currently viewing ENG vs NZ Dream11 Prediction: जानिए पहले वनडे मैच के लिए, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और पिच रिपोर्ट
ENG vs NZ Dream11 Prediction Today Match 1st ODI Match Dream11 Team Prediction in Hindi

ENG vs NZ Dream11 Prediction: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर की जाएगी। साथ ही आप इस मैच की सारी अपडेट CricBuzz App पर भी ले सकते है।

ENG vs NZ Dream11 Prediction in Hindi: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमें एकदिवसीय क्रिकेट में भीड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 8 सितम्बर से चार मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है।

ENG vs NZ ड्रीम11 भविष्यवाणी: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज कार्डिफ के Sophia Gardens में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम 11 टीम (इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 भविष्यवाणी) में चुन सकते है।

(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 91 वनडे मुकाबले खेले गए है। जिसमे 43 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है वही 42 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है।

England बनाम New Zealand Match Details

मैच- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे

दिन और समय- 8 सितंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार)

पिच- Sophia Gardens, Cardiff

लाइव स्ट्रीमिंग- SonyLiv & Ten Sports

ENG vs NZ Pitch Report in Hindi Today

अगर आज के मुकाबले के लिए Sophia Gardens, Cardiff की पिच की बात करे तो इस पिच पर शुरूआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद प्राप्त होती है। विकेट से मिलने वाले तेज उछाल और स्विंग से बल्लेबाजों को सम्भल कर रहना होगा। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए इस पिच पर टिक कर खेलना होगा। इस पिच पर अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमें से 18 बार रन चेज करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड (England): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, रीस टॉपली, मार्क वुड, आदिल राशिद

न्यूजीलैंड (New Zealand): फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, लॉकी फर्गुयस्न, ट्रेंट बोल्ट

ENG vs NZ Dream11 Prediction in Hindi

ENG vs NZ Best Dream11 Selection Today Match

कप्तान: जॉनी बेयरस्टो
उपकप्तान: डेवॉन कॉनवे
विकेटकीपर – जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेवॉन कॉनवे
बल्लेबाज- जो रूट, ग्लेन फिलिप्स
ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स, रचिन रवींद्र
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड, लॉकी फर्गुय्सन, आदिल राशिद

ENG vs NZ Dream 11 Prediction (Dream11 Grand League)

ENG vs NZ Dream 11 Prediction Today Match: जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेवॉन कॉनवे, जो रूट, ग्लेन फिलिप्स, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड, लॉकी फर्गुय्सन, आदिल राशिद, रचिन रवींद्र

कप्तान- बेन स्टोक्स, उपकप्तान- ट्रेंट बोल्ट

(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Full Squad) फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड (England): जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), जो रूट, जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, सैम करन, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली, गुस एटकिंसन

न्यूजीलैंड (New Zealand): डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, फिन एलन, विल यंग, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, काइल जैमिसन

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें। This game involves an element of financial Risk AND may be addictive please play RESPONSIBLY at ur own risk.

Keep visiting The Mithila Times for such beautiful articles. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Google News for regular updates.